स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा नवीं के विद्यार्थियों के लिए “विज्ञापन प्रस्तुति प्रतियोगिता” का सार्थक और सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल की श्रीमती पूजा शर्मा (IBDP Coordinator) और श्री विकास शर्मा (Performing Arts Facilitator) निर्णायक की भूमिका में हमारे मध्य उपस्थित थे। विद्यार्थियों को स्वयं के किसी उत्पादन के विषय में विज्ञापन बना कर उसे प्रस्तुत करना था।प्रतियोगिता का निर्णय प्रतिभागी के उच्चारण, विषयवस्तु और प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया गया। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में वंश एंडरसन से फागुन बेनीवाल, अर्जुन मुदगल, शौर्य और अगस्त्य भाटिया ने, वंश बॉयड से अनिरुद्ध सिकदर, रेयांश शर्मा , आधृत गौतम और श्लोक खान गाला, वंश लैमोंट से तनिश मोहन, अबीर बसु , गौरिका मुखर्जी और नायशा खुराना तथा वंश मैकआर्थर से कुश यादव, अबीर सिंह, वनद सिंघल और इनायत कौर ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वंश मैकआर्थर ने प्रथम स्थान, वंश एंडरसन ने द्वितीय स्थान और वंश बॉयड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
On this Gandhi Jayanti, let us remember the values of truth, peace, and non-violence that Mahatma Gandhi stood for. Wishing everyone a day of reflection and inspiration.
The highly anticipated Diwali Mela is back, and it’s more vibrant than ever! Scottish High International School proudly invites students, friends, families, parents, grandparents, and all visitors to DIWALI MELA 2025—an extraordinary celebration filled with lights, music, games, delicious food, and endless joy. Enjoy free entry for everyone as this lively extravaganza showcases a variety […]