गुरुग्राम स्थित स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक रचनात्मक एवं वाचन कौशल गतिविधि पर आधारित मोनोलॉग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 मई 2025 को विद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, प्रस्तुतीकरण कौशल और भाषा-प्रयोग में दक्षता को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती वीना सिन्हा तथा श्री विकास शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने निष्पक्षता और गहन दृष्टिकोण के साथ प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकन किया। विद्यार्थियों को हिंदी की किसी साहित्यिक कृति के एक पात्र या किसी साहित्यिक कृति पर आधारित फिल्म के एक पात्र के संवाद को तैयार कर मंच पर प्रस्तुत करना था। मूल्यांकन के मुख्य आधार उच्चारण, विषयवस्तु और प्रस्तुतीकरण थे । प्रतियोगिता में चारों वंशों से चयनित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में वंश एंडरसन से वेदिका बंसल और चयन गुप्ता ने, वंश बॉयड से हर्ष कश्यप और अन्विता चक्रवर्ती ने , वंश लैमोंट से गौरीशा एंजेल सिंह और अर्जुन गाबा तथा वंश मैकआर्थर से दिया जुनेजा और श्रेयस टोडी ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वंश लैमोंट की गौरीशा एंजेल सिंह को प्रथम , वंश बॉयड के हर्ष कश्यप को द्वितीय और वंश मैकआर्थर की दिया जुनेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल और हिंदी विभाग ने विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
Name: Ms. Sifat Puri, Ms. Samreen Khan, and Mr. Urmil Shah Topic: Career counselling – Imperial University, Birmingham University, and Nottingham University Date:16.07.25 Grade: XI-XII Scottish High International School proudly hosted representatives from three esteemed members of the prestigious Russell Group—Imperial College London, University of Birmingham, and University of Nottingham. The representatives shared invaluable insights […]
Name: Ms. Tanushree BhattacharyaTopic: University of British Columbia, Canada Date:8.07.25Grade: XI-XII Scottish High International School had the pleasure of hosting Ms. Tanushree Bhattacharya from theprestigious University of British Columbia (UBC) for an insightful University Exploration Session withour IB DP, IB CP, and ISC students of Grade XI & XII. The from UBC’s innovative academic programs […]
The Grade 7 MFL Inter-Clan Tongue Twister Competition, held on August 5, 2025, brought students of French, German, and Spanish together for a lively linguistic challenge. All four clans participated with great enthusiasm, making the event both fun and engaging. Each participant was required to deliver tongue twisters in their chosen language, testing their fluency, […]