
Hindi Advertising Competition: सोमवार दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छठी के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विज्ञापन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छठी के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रत्येक वंश से चार प्रतिभागी उपस्थित रहे,. इस तरह कुल सोलह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। बच्चों ने साबुन, मोबाइल ,टीवी और फेस क्रीम जैसे विषयों पर विज्ञापन बनाए। प्रतियोगिता में आदिता ऑवराय, खनक शर्मा ,पहल नागपाल और आदित्य सिंह चौहान ने प्रथम स्थान व रूहानी सीकरी,अरुणिमा शर्मा, विक्रांत सिन्हा और ओजस अरोरा ने द्वितीय स्थान और आद्या माहेश्वरी ,साध्या राव ,शरवनी जोशी और काशवी तंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।







Scottish High International School, recognized as the best international school in Gurgaon, has once again reaffirmed its place among the leading educational institutions in the country. The school earned top honours in the Education World India School Rankings 2025–26 under the International Day School category. We are proud to announce that Scottish High has been […]

The Group I and II IBDP facilitators organized a vibrant International Festival Showcase on Friday, 17th October 2025 in the School Auditorium, where students from IBDP Year I and IGCSE celebrated the cultural diversity of their target languages. The event aimed to help students explore global traditions while applying their linguistic and research skills creatively. Each […]