कक्षा नवीं के विद्यार्थियों के लिए “हिंदी और संस्कृत प्रश्नावली प्रतियोगिता” का आयोजन

Hindi and Sanskrit Quiz Competition

कक्षा नवीं के विद्यार्थियों के लिए “हिंदी और संस्कृत प्रश्नावली प्रतियोगिता” का आयोजन

Hindi and Sanskrit Quiz Competition: स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा नवीं के विद्यार्थियों के लिए “हिंदी और संस्कृत प्रश्नावली प्रतियोगिता” का सार्थक और सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हिंदी और संस्कृत विषय पर आधारित थी। प्रतियोगिता में वंश एंडरसन से प्रिशा पृथी और सिद्धार्थ कपूर ने वंश बॉयड से आञ्जनेय कौल और जयकृत बिजलानी ने, वंश लैमोंट से मायरा सहगल और तनुष दुआ तथा वंश मैकआर्थर से अरमिन कौर और आरोह सर्वेश ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तीन चरण थे जिनमें पूछे गए प्रश्नों के उत्तर प्रतिभागियों को 20 सेकेंड में देने थे। प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय था। सभी प्रतिभागियों ने प्रश्नों के सही उत्तर देने का प्रयास किया। प्रतियोगिता का परिणाम कुल अंको की प्राप्ति पर निर्भर था। प्रतियोगिता के अंत में वंश बॉयड और वंश मैकआर्थर ने सामान अंक प्राप्त किए अतः विजेता का चुनाव एक अन्य प्रश्न के माध्यम से हुआ जिसका सही उत्तर वंश मैकआर्थर के प्रतिभागियों अरमिन कौर और आरोह सर्वेश द्वारा दिया गया। इस प्रकार प्रतियोगिता में वंश मैकआर्थर ने प्रथम, वंश बॉयड ने द्वितीय स्थान,वंश एंडरसन ने तृतीय स्थान तथा वंश लैमोंट ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

Posted By admin in News, on December 12, 2023

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration