Inter School competition: मंगलवार 17 अक्टूबर 2023 स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का सफल व सार्थक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 7वी के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ‘आदर्श विद्यार्थी ‘ प्रिय खिलाड़ी और ‘समय नियोजन ‘जैसे विषयों पर सभी बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दी। सबसे अधिक ‘आदर्श विद्यार्थी‘ विषय पर बच्चो ने अपने विचार रखे। अभिव्यक्ति की सार्थकता व महत्व को बनाए रखा। प्रतियोगिता में रुहिका सेठ ने प्रथम, हिरेन सोलंकी ने द्वितीय व पूर्वी गुप्ता, आर्यमन मट्टू और आल्या दुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार 5 दिसंबर 2023 को स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 वीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विज्ञापन प्रतियोगिता (Hindi Advertisement Competition) का सफल व सार्थक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 7वी के विद्यार्थियों ने बढ़– चढ़ कर भाग लिया। ‘ उपभोक्ता उत्पाद’ विषय पर सभी बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दी। उपभोक्ता […]
Bhagavad Gita recitation competition: दिनांक 2 दिसम्बर, 2023 दिन शनिवार को स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में चिन्मयमिशन द्वारा 14वीं अंतर्विद्यालयी भगवद्गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का सार्थक व सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बहुत से विद्यालयों से आए कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के 400 विद्यार्थियों ने उत्सागपूर्वक भाग लिया। हमारे विद्यालय के 57 विद्यार्थियों […]
Dear Sir, Thanks a lot for such a wonderful gesture of sending Christmas wishes personally through Shiv sir for your future highlanders. We feel so connected and overwhelmed with such a great initiative which has been established until now. I hope Sharvil also make us proud like her sister Parisha. Wish you all merry […]