News Reading Competition 2025 | Showcasing Talent at Scottish High

hindi news reading competition

News Reading Competition 2025 | Showcasing Talent at Scottish High

गुरुग्राम स्थित स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 14 मई 2025 को विद्यालय परिसर में वाचन कौशल पर आधारित समाचार वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के वाचन कौशल, प्रस्तुतीकरण, आत्मविश्वास, शुद्ध उच्चारण एवं भाषा-प्रयोग की दक्षता को विकसित व प्रोत्साहित करना था।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती मीनाक्षी बत्रा और श्री अनिल भंडारी उपस्थित रहे, जिन्होंने निष्पक्ष और गहन दृष्टिकोण के साथ प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व विभिन्न समसामयिक विषयों पर आधारित समाचार दिए गए थे। प्रतियोगिता में मूल्यांकन के प्रमुख आधार उच्चारण की स्पष्टता, वाचन की प्रवाहता, आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण रहे।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और समाचार संवाददाताओं की तरह पूरे आत्मविश्वास से समाचार वाचन कर अपने उत्कृष्ट वाचन कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं की प्रिशा शर्मा और कक्षा 12वीं की स्निग्धा सक्सेना ने अत्यंत प्रभावशाली और व्यवस्थित रूप से किया।
प्रतियोगिता में वंश एंडरसन से प्रिशा अबरोल और समायरा शेरगिल, वंश बॉयड से डानिका बजाज और अवंतिका पालकीऋल, वंश लैमोंट से अव्यय जैन और स्रन्या मेहरा तथा वंश मैकआर्थर से एहान खान और श्रेयस टोडी ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में वंश बॉयड की डानिका बजाज ने प्रथम स्थान, अवंतिका पालकीऋल ने द्वितीय स्थान तथा वंश एंडरसन की प्रिशा अबरोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल एवं हिंदी विभाग ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा यह विश्वास जताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के वाचन कौशल के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होंगी।

Posted By admin in News, Uncategorized, on May 21, 2025

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration