
News Reading Competition: स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए 8 जुलाई 2024 को “समाचार वाचन प्रतियोगिता”का सार्थक और सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रीमती विनय सचदेवा और सुश्री चारु गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभायी। विद्यार्थियों को समाचार संबंधी लिखित सामग्री प्रतियोगिता से 30 मिनट पूर्व ही दी गयी थी। प्रतियोगिता का निर्णय प्रतिभागी के उच्चारण, प्रस्तुतीकरण, आत्मविश्वास और प्रतिभागी द्वारा धाराप्रवाह समाचार प्रस्तुति के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय था। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दी तथा अपने समाचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में वंश एंडरसन से तास्वी मोइत्रा और नव्या लड्डा ने, वंश बॉयड से आंजनेय कौल और अवंतिका पालकीऋल ने, वंश लैमोंट से गौरिशा एंजल सिंह और शरण्या सिंह ने तथा वंश मैकआर्थर से एहान खान और वैउज्जेशा श्रीवास्तव ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वंश बॉयड के आंजनेय कौल और अवंतिका पालकीऋल ने प्रथम स्थान, वंश मैकआर्थर की उज्जेशा श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान और वंश मैकआर्थर से ही एहान खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



Grade III students embarked on an enriching camp to Jaipur and Sanganer, where they observed the paper recycling process, experienced the tranquility of the Birla Temple, and explored the vibrant heritage of the City Palace. Grade IV students enjoyed an exciting adventure in Ranthambore, exploring the historic fort, experiencing a thrilling jungle safari, and enhancing […]
Hello Ma’am ,Thank you so much for taking such good care of the kids during the trip. I understand itmust have been a tight and hectic schedule, but the children came back so happy and full of lovelymemories. Really appreciate the effort and responsibility you took in ensuring everything wentsmoothly.❤️ Thank you once again Dear […]